Bhojpuri Actress Anjali Shrivastava found dead at Mumbai
19 JUNE ,PATNA | भोजपुरी एक्ट्रेस अंजलि श्रीवास्तव मुंबई अंधेरी वेस्ट में जूहू लेन की परिमल सोसाइटी के फ्लैट में मृत पाया गया. फिलहाल पुलिस इसे खुदकुशी मान रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तस्वीर साफ हो सकेगी।
पुलिस के मुताबिक रविवार को अंजली के परिजनों ने उन्हें बार कॉल किया। जब वो फोन नहीं उठाईं तब जाकर उन लोगों ने इस बात की जानकारी अंजली के मकान मालिक को दी। चुकि मकान मालिक के पास फ्लैट की दूसरी चाभी तो उन्होंने उससे दरवाजा खोला।
दरवाजा खोलने के बाद उन्होंने देखा कि अंजली का शव पंखे से लटक रहा है। उन्होंने फौरन इस बात की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। पुलिस ने बताया कि मौका ए वारदात से कोई ऐसी चीज नहीं मिली है जिससे खुदकुशी के कारणों का पता चल सके। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ रही है उत्तरप्रदेश के ग्रीन ब्रिगेड की महिलाएं इस ब्रिगेड में 2001 में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए 16 नक्सलियों के परिवार की कुछ महिलाएं भी शामिल है - June 7, 2018
- लावण्या नल्ली जिन्होंने परम्परागत परिधान साड़ी को विश्व-पटल पर पहचान दिलाई महज 21 वर्ष की आयु में अपने पारिवारिक व्यवसाय में शामिल होने वाली लावण्या,अमेरिका के प्रतिष्ठित हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए कर चुकी है - May 14, 2018
- विपरीत परिस्थितियों का सामना कर बिहार की बेटीभावना बनी सुपर मॉडल भावना तिवारी ने जिन्होंने मात्र डेढ़ साल के मॉडलिंग कैरियर में ही एक अलग मुकाम हासिल की है । - May 2, 2018