रिजर्व डे (Reserve day) पर जानें किसकी होगी जीत किसकी होगी हार |
India vs New Zealand Reserve Day Match: आज मैच वहीं से शुरू होगा, जहां पर कर रुका था। यानि न्यूजीलैंड पांच विकेट पर 211 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाएगा और 50 ओवर पूरे करेगा।
विश्व कप में फाइनल और सेमीफाइनल मैच के लिए रखा गया है रिजर्व डे (Reserve day) |
बात जब रिज़र्व डे (Reserve day) की आती है तो चलिये जानते है किस टीम को होगा फायदा किस टीम को होगा नुकसान | अगर कोई मैच बारिश के कारण नहीं हो पाता है तो उसको हम रिजर्व डे (Reserve day) कहते है। जी हां विश्व कप में प्लेऑफ मैचों यानी दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। भारत बनाम न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे (Reserve day) 10 जुलाई है। अगर बारिश नहीं रुकी और जरूरी ओवर्स पूरे नहीं हुए तो न्यूजीलैंड को रिजर्व डे (Reserve day) वाले दिन अपनी पारी 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 211 रन से आगे बढानी होगी। यही रिजर्व डे का नियम है। अगर रिजर्व डे (Reserve day) के दिन भी बारिश के कारण मैच नहीं हो पाता है तो भारत लीग चरण में अंक तालिका ने शीर्ष पर रहने के कारण अपने आप ही फाइनल में पहुंच जाएगा।
विश्व कप में हुआ ये दूसरी बार जब भारत और न्यूजीलैंड के मैच में बारिश की वजह से आई बाधा |
आई सी सी वर्ल्ड कप 2019, जो की इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है | यह विश्व कप में यह दूसरा मौका है, जब भारत और न्यूजीलैंड के मैच में बारिश की वजह से खेल में बाधा आई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार (9 जुलाई) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) के पहले सेमीफाइनल की शुरुआत हुई। भारतीय गेंदबाजों ने टाइट गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को खुलकर स्ट्रोक नहीं खेलने दिए।
न्यूजीलैंड के 46.1 ओवर में 211 रन पर शुरू हो गई थी बारिश |
न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 211 रन बनाए, जब बारिश शुरू हो गई। इसके बाद लगातार बारिश होती रही, जिसकी वजह से मैच रोकना पड़ा। जिस कारण से वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे (Reserve day) रखे गए , इसलिए भारत और न्यूजीलैंड का यह मैच अब 10 जुलाई को खेला जाएगा।
बुधबार को मैच वहीं से शुरू होगा, जहां पे कल बारिश की वजह से रोक दिया गया था । यानि न्यूजीलैंड पांच विकेट पर 211 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाएगा और 50 ओवर पूरे करेगा। वर्ल्ड कप के पहले चरण में पिच तेज थी लेकिन दूसरे चरण में पिच सूखी और धीमी होती गई। बारिश का असर ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर हो रहा है। पिच स्लोअर होती जा रही है।
10जुलाई को खेला जायेगा अधूरा मैच |
सूत्रों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है की अगर आज मैच हुआ तो भारत रहेगा फायदे में |हालांकि छोटा स्कोर ट्रिकी हो सकता है, लेकिन भारत के पास लंबी बैटिंग है। भुवनेश्वर कुमार भी जरूरत पड़ने पर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। भारत के लिए दूसरी फायदेमंद स्थिति यह होगी कि भारत को रनों का पीछा कैसे करना है इसको सोचने के लिए काफी समय मिलेगा।
ओवर कम मिले तो हो सकता है भारत का नुकसान |
ऐसा माना जा रहा है यदि मैच कुछ ओवर कम का होता है तो भारत से ये फायदा छिन सकता है। न्यूजीलैंज के पास शानदार गेंदबाज हैं, जो किसी भी बैटिंग लाइनअप को ध्वंस कर सकते हैँ। यदि मैच बुधवार को वहां से शुरू होता है और आज बारिश नहीं होती तो 240 के आसपास का स्कोर तो भारत के लिए उतना मुश्किल नहीं होगा। भारतीय ओपनर पहले 10 ओवरों में परंपरागत ढंग से खेलते हैं। छोटे स्कोर का पीछा करने में यह नजरिया एकदम परफेक्ट है।
पहला सेमी फाइनल जहाँ आज ऐसा रहेगा मैनचेस्टर का मौसम, क्या पूरा होगा अधूरा मैच? ये सारे सवाल क्रिकेट प्रिये लोगों के मन में उठ रहा होगा |बहुत बुरी स्थिति होती है जब भारत का टॉप ऑर्डर असफल हो जाता है तब भी भारत के पास पर्याप्त बल्लेबाजी है। ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या, अनुभवी महेंद्र सिंह धौनी और दिनेश कार्तिक आसानी से इतने रनों का पीछा कर सकते हैं। इसके अलावा रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार भी निचले क्रम में आत्मविश्वास से बल्लेबाजी कर सकते हैं।
पूरा मैच हुआ तो न्यूजीलैंड के लिए हो सकता है घाटे का सौदा |
न्यूजीलैंड निश्चित रूप से चाहेगा कि बुधवार को खेल हो, और कम ओवरों का खेल हो। लेकिन यदि बुधवार को खेल वहीं से शुरू होता है तो बुमराह और भुवनेश्वर बचे हुए चार ओवर फेंकेंगे। उस स्थिति में न्यूजीलेंड अधिक रन नहीं जोड़ पाएगा। तब उन्हें डकवर्थ लुईस स्कोर से भी कम स्कोर दिया जाएगा। ऐसे में न्यूजीलैंड के लिए नुकसानदेह हो सकता है |
Also read : पूर्व मंत्री स्व० दिग्विजय सिंह के बेटी ने पूरा किया उनका सपना ! स्वर्ण पदक के लिए लगाया निशाना
बुधवार को डकवर्थ लुईस के नियमों के आधार पर होगा भारत का लक्ष्य निर्धारित ।
ऐसा माना जा रहा है की यदि बुधवार को भी बारिश की वजह से अगर ओवर घटाए गए और न्यूजीलैंड आगे बल्लेबाजी नहीं कर पाया तो डकवर्थ लुईस के नियमों के आधार पर भारत का लक्ष्य निर्धारित होगा।डकवर्थ लुईस के नियमों के आधार पर भारत को 20 ओवर मिले तो उसे जीत के लिए 148 रन बनाने होंगे।
गणित के सूत्रों और साख्यिकी के आंकड़ों पे आधारित है डकबर्थ लुईस नियम |
डकवर्थ लुईस के के नियम जो गणित के सूत्रों और साख्यिकी के आंकड़ों के आधार पर काम करता है। यह नियम मैच की पहली पारी में टीम द्वारा बनाए रनों के आधार पर दूसरी टीम के लिए लक्ष्य के निर्धारण के लिए लागू होता है। ये नियम ऐसा है कि एक बार एक क्रिकेट समीक्षक ने इसकी आलोचना करते हुए कहा था कि ये नियम दुनिया में केवल दो लोगों के समझ में आया है पहला डकवर्थ और दूसरा लुईस।9 जुलाई को बारिश ने रोकी टीम इंडिया की रफ्तार, न्यूजीलैंड के साथ आधा सेमीफाइनल आज |
- अमेरिका जैसे महान देशोंमें भारत के राजदूत के रूप में अपनी सेवा दे चुके शहीदभगत सिंह के वकील आसफ अली| आजादी की लड़ाई में भगत सिंह का हर कदम परसाथ देने वाले आसिफ अली | - March 1, 2020
- पढ़े बिहार राजगीर के रहस्यमय एवं ऐतिहासिक गुफा ‘सोन भंडार’ की कहानी राजा बिंबिसार का अपार खजाना सुरक्षित रूप से छिपा हुआ था सोन भंडार गुफाओं में - August 8, 2019
- हिंदूऔर पुख्तून वास्तुकला का बेजोड़ नमूना है बिहार का रोहतासगढ़ किला सोन नदी के तट पर, सुंदर घाटियों और आकर्षक झरनों के साथ, महान घाटी द्वारा घेरा गया रोहतासगढ़ का किला - August 6, 2019