भारत भी आया कोरोना वायरस Corona virus की चपेट में ! दो मामले आए सामने अब भारत में भी करोना वायरस के खतरे की घंटी बज गई है, इस बात का खुलासा तब हुआ जब चीन से लौटे केरल के एक छात्र की जाँच हुई और परिणाम पोजेटिव आया
अब भारत में भी कोरोना वायरस ( Corona Virus ) के खतरे की घंटी बज गई है | इस बात का खुलासा तब हुआ जब चीन से लौटे केरल के एक छात्र की जाँच हुई और परिणाम पोजेटिव आया | कोरोना वायरस ( Corona Virus ) के भारत में फैलाव को देखते हुए भारत सरकार ने चीनी नागरिको एवं वहां से आने वाले विदेशी नागरिकों के लिए वीजा देने पर रोक लगा दी है |
डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं | अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है |चीन में कोरोना वायरस के कहर से मरने वालों की संख्या 259 को पार कर गई है | अब तक 22 देशों में इसके संक्रमण के करीब 11800 मामले सामने आए हैं | विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही इसे इमर्जेंसी घोषित कर चुका है | भारत में भी अब तक इसके दो मामले सामने आए हैं |
आखिर क्या है कोरोना वायरस ( Corona Virus )
कोरोना वायरस (सीओवी) वायरस के ऐसे परिवार से ताल्लुक रखता है, जिसके संक्रमण से इंसान को जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या से जूझना पड़ता है | सबसे दिलचस्प बात इस वायरस की यह है की इसे पहले कभी नहीं देखा गया है और इस वायरस का संक्रमण दुनिया में पहली बार दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था, अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है | दुनिया के लिए खतरे की घंटी की तरह है कोरोना वायरस
क्या हैं इसके संक्रमण के लक्षण?
इसके संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं | यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है, इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है | यानी की एक तरह से हम कह सकते है की इसका संक्रमण संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से फैलता है | चुकी वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया था, इसके दूसरे देशों में पहुंच जाने की प्रबल आशंका जताई जा रही है, यही कारण है की पुरी दुनिया इस खतरनाक और जानलेवा वायरस से भयभीत है
क्या हैं कोरोना वायरस से बचाव के उपाय
स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार ने कोरोना वायरस ( Corona Virus ) से बचने के लिए खास दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए ,इसके लिए अल्कोहल आधारित हैंड रब का इस्तेमाल भी किया जा सकता है | इसके अलावा खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्यू पेपर से ढककर रखें, और जिन व्यक्तियों में कोल्ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे खास कर दूरी बनाकर रखें | जो लोग नॉन-वेज खाने के शौक़ीन हैं वो अंडे और मांस के सेवन से बचें तथा जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें |
- झारखण्ड के युवा की शानदार फार्मिंग ! करते हैं बकरी के साथ मुर्गीएवं फैंसी बर्ड का पालन युवा बकरी पालक( Young Goat Farmer ) गौड़ पॉल जी से काफी कुछ सिख सकते हैं, इन्होने युवाओं के बीच एक मिसाल कायम किया है जो सोंचते हैं की गांव में कुछ नहीं किया जा सकता है - January 28, 2021
- पशुपालकों के लिए वरदान है सुपर नेपियर घास सुपर नेपियर घास को एक बार लगाने पर आप कम से कम पांच वर्ष और अधिक से अधिक आठ वर्षों तक इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं - December 5, 2020
- ‘आदर्श गोट फार्म’ बिहार का छोटा CIRG - November 10, 2020