मात्र 20,000/- हजार से घर से शुरू करें Slipper Making Manufacturing Project बने आत्मनिर्भर स्लीपर बनाने के बिजनेस में (Slipper Making Business ) में आप 30 से 40 प्रतिशत का मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं | जो किसी भी हिसाब से कम नहीं है
दोस्तों इस बात में कोई संदेह नहीं है की लॉक डाउन के बाद आज देश में बेरोजगारी बढ़ा है बहुत से मजदुर जो दूसरे राज्य जीविकोपार्जन के लिए गए थे वे अब घर आ गए है और उनके सामने सबसे बड़ी समस्या आ खड़ी हो गई है रोजगार की | तो आज हम बात करेंगे एक ऐसे स्वरोजगार की जिसको शुरू करने के लिए काफी कम पूंजी की आवश्यकता होगी और इसके मार्केटिंग में भी कोई दिक्कत नहीं होगी और सबसे खास बात यह हैं की इसे आप अपने घर से शुरू कर 20000-25000 रूपए आसानी से कमा सकते है, हम बात कर रहे हैं चप्पल उद्योग की
यह भी पढ़ें :-
बकरी पालन में युवाओं के प्रेरणाश्रोत हैं ‘उमेश सर’
चप्पल मशीन की कीमत
अगर आप स्लीपर चप्पल बनाने की मशीन , या कहे तो चप्पल उद्योग की शुरुवात करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके मन में सवाल उठेगा की चप्पल बनाने वाली मशीन (Slipper Making Machine)या कह सकते है की हवाई चप्पल बनाने वाली मशीन की इकाई (Hawai Chappal Manufacturing Project )बैठाने में कितने पैसे लगेंगे | तो आपको बता दें की इसे आप बिहार पटना में 17000 से 120000 तक की लागत से शुरू कर सकते हैं |
वीडियो के लिए क्लिक करें :-
Rs.35 की चप्पल 70/- में बेचो, शुरू करिये अपनी CHAPPAL FACTORY | रोज कमाएं हज़ारों
अगर आप मैनुअल मशीन लेंगे तो आपको पटना बिहार में 17000 से 30000 खर्च करने पड़ेंगे और अगर आटोमेटिक मशीन लेंगे तो 70000 से 120000 तक आपको खर्च करने पद सकते हैं |
चप्पल बनाने की विधि
अगर आप हवाई चप्पल बनाने वाली मशीन की इकाई (Hawai Chappal Manufacturing Project ) लगा रहे हैं तो इसके लिए जरुरी ट्रेनिंग चप्पल बनाने वाली मशीन (Slipper Making Machine) जो बेचते हैं वही दे देंगे इसके लिए अलग से कुछ सिखने की जरूरत नहीं है और दो चार दिन आप कर लेंगे तो आप भी चप्पल बनाने की प्रक्रिया (Slipper Manufacturing Process ) को भली भांति से जान जायेंगे | की कैसे कटिंग करना है कैसे इसमें ड्रील करना है कैसे इसमें फीता लगाना है वगैरह-वगैरह |
हवाई चप्पल रॉ मेटेरियल्स प्राइस
चप्पल मशीन की कीमत और चप्पल बनाने की विधि के बाद आती है की हवाई चप्पल रॉ मेटेरियल्स प्राइस (Slipper Making Raw Material Price ) क्या होगा, तो आपको बता दें की हवाई चप्पल रॉ मेटेरियल्स ( Slipper Making Raw Material ) में जो शिट आता है वो पीस के हिसाब से मिलता है जिसकी कीमत 300 से 3000 प्रति पीस की दर से मिलता है जिसे आप अपने मार्केट के हिसाब से खरीद सकते हैं | लेकिन ये ध्यान रहे की कभी भी घटिया हवाई चप्पल रॉ मेटेरियल्स ( Slipper Making Raw Material ) का इस्तेमाल न करें |
स्लीपर बनाने के बिजनेस में प्रॉफिट कितना
इस बात को हर कोई जानना चाहता है की हम जो स्लीपर बनाने का बिजनेस करने जा रहे हैं उसमे लाभ कितना ( Slipper Making Business Profitn)होगा, तो आपको बता दे की स्लीपर बनाने के बिजनेस में (Slipper Making Business ) में आप 30 से 40 प्रतिशत का मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं | जो किसी भी हिसाब से कम नहीं है आगे आपके मेहनत और ईमानदारी पर निर्भर है की स्लीपर बनाने के बिजनेस में प्रॉफिट कितना ( Slipper Making Business Profit ) कमा पाते है |
- झारखण्ड के युवा की शानदार फार्मिंग ! करते हैं बकरी के साथ मुर्गीएवं फैंसी बर्ड का पालन युवा बकरी पालक( Young Goat Farmer ) गौड़ पॉल जी से काफी कुछ सिख सकते हैं, इन्होने युवाओं के बीच एक मिसाल कायम किया है जो सोंचते हैं की गांव में कुछ नहीं किया जा सकता है - January 28, 2021
- पशुपालकों के लिए वरदान है सुपर नेपियर घास सुपर नेपियर घास को एक बार लगाने पर आप कम से कम पांच वर्ष और अधिक से अधिक आठ वर्षों तक इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं - December 5, 2020
- ‘आदर्श गोट फार्म’ बिहार का छोटा CIRG - November 10, 2020