लेयर फार्मिंग की हक़ीकत ! कितना लाभ कितना हानि ? बहुत से लोग पटना बिहार में लेयर फार्मिंग करने की सोंच रहे हैं, पर ये भी सच है की आज पटना बिहार में बहुत से लेयर फार्म बंद हो चुके हैं या बंद होने के कगार पर है | आखिर इसकी वजह क्या है ?
दोस्तों इस बात में दो राय नहीं है की हमारा बिहार बढ़ रहा है, लगभग दो वर्ष पहले तक जिस अंडे (Egg ) के लिए हमे आँध्रप्रदेश और पंजाब की तरफ देखना पड़ता था, अब पटना बिहार में भी अंडा का उत्पादन (Egg Production Farm Patna Bihar ) शुरू हो गया है और बहुत से फार्मर इसे कर रहे हैं, और बहुत से लोग पटना बिहार में लेयर फार्मिंग ( Layer Farm In Patna Bihar ) करने की सोंच भी रहे हैं, पर ये भी सच है की आज पटना बिहार में बहुत से लेयर फार्म ( Layer Farm In Patna Bihar ) बंद हो चुके हैं या बंद होने के कगार पर है | आखिर इसकी वजह क्या है ?
अंडे का कीमत
बिहार में अंडे के उत्पादन ( Egg Production Bihar ) और बिहार में अंडे के बिक्री (Egg Sales In Bihar ) में कोई कमी नहीं है, बस एक वजह से अंडे के उत्पादन ( Egg Production Bihar ) के प्रति लोगों का मोह भंग हो रहा है वो है अंडे की सही कीमत न मिलना | अगर एक अंडे की लागत की बात की जाये तो लगभग 3.5 रुपया से 4.00 रुपया प्रति अंडा आती है वही बिक्री 3.8 से 4.00 तक होती है |
कोई भी लेयर फार्मिंग की शुरुवात (Layer Farming Started ) करता है तो उसे मुर्गी का एक दिन का बच्चा लेना होता है फिर उसे लगभग 150 दिनों तक खिलाना होता है तब जा कर वो अंडा का उत्पादन (( Egg Production ) करता है | इस बीच बहुत सारी मुर्गिया मरती भी है वो अलग तो फार्म तो बंद होगा हीं |
इसे भी पढ़े :-
एक बिहारी अपने दमदार आइडिया से बदल रहा है लोगों की किस्मत
सरकार भी दे रही है बढ़ावा
ऐसा नहीं है की बिहार पटना में अंडा उत्पादन फार्मिंग ( Layer Farm In Patna Bihar ) के प्रति सरकार सजग नहीं है, वो बिहार पटना में अंडा उत्पादन ( Egg Production Farm Patna Bihar ) को बढ़ावा भी दे रही है और लेयर फार्मिंग के लिए लोन भी दे रही है पर लेयर फार्मिंग ( Layer Farming ) द्वारा बिहार में अंडा उत्पादन ( Egg Production Bihar ) में हो रहे नुकसान ने किसानों की कमर तोड़ के रख दी है
पिछले डेढ़ वर्षों से लेयर फार्मिंग करने के बावजूद नहीं हुआ लाभ
ब्रजेश कुमार पिछले डेढ़ वर्षों से बिहार पटना के पुनपुन ब्लॉक के एक छोटे से गांव में लेयर फार्मिंग (Layer Farming Punpun Patna) द्वारा अंडे का उत्पादन (Egg Production Farm Patna Bihar ) कर रहे हैं, पर आज तक उन्हें अंडा उत्पादन में मुनाफा नजर नहीं आया | और सबसे बड़ी बात है इसमें लगने वाली पूंजी की जो काफी अधिक लगती है | आज ब्रजेश जी डेढ़ करोड़ लगा कर बिहार में अंडा उत्पादन में सहभागी बने हुए हैं पर उनकी स्थिति सांप छुछुंदर वाली हो गई है |
लेयर फार्मिंग वीडियो के लिए क्लिक करें :-
लेयर पोल्ट्री फार्म चलाने वाले ब्रजेश कुमार ने दिल खोल कर बताया EGG FARMING का सच
आज के युवाओं को एक नसीहत
अगर आज के युवा लेयर फार्मिंग द्वारा बिहार में अंडा उत्पादन करना चाहते तो करने से पहले लेयर फार्म में वहां की स्थिति से अवगत हो ले तभी लॉयर फार्मिंग में हाथ डाले वरना मुश्किल में पड़ जायेंगे
Brajesh Kumar Punpun Patna
Mobile Number -7903324238
- पशुपालकों के लिए वरदान है सुपर नेपियर घास सुपर नेपियर घास को एक बार लगाने पर आप कम से कम पांच वर्ष और अधिक से अधिक आठ वर्षों तक इसका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं - December 5, 2020
- ‘आदर्श गोट फार्म’ बिहार का छोटा CIRG - November 10, 2020
- तीन भाई छोटी उम्र में हीं बतख पालन से कमा रहे हैं डेढ़ लाख महीना बतख (Duck ) जब पांच महीने के हुए तो अंडे देने शुरू कर दिए, अब सबसे भारी दिक्क्त आई इनको अंडे बेचने में | मजबूरन इनको महज पांच रूपए प्रति अंडे का रेट मिला वो भी बिचौलिए की मदद से - October 30, 2020