Patna में India का तीसरा सबसे बड़ा River Front – Ganga Pathway | Ganga Marine Drive Patna मुंबई के मरीन ड्राईव और लंदन के टेम्स पाथ की तर्ज पर पटना में गंगा के किनारे लगभग 6 किलोमीटर लम्बा है यह EXPRESSWAY

अब Patna किसी भी महानगर के मुकाबले में पीछे नहीं रहा है | पटना में मुंबई के मरीन ड्राईव और लंदन के टेम्स पाथ की तर्ज पर एक बहुत सुन्दर गंगा के किनारे पाथवे बना है जो आज बिहारवासियों के लिए गौरव की बात है | यदि आप घूमने-फिरने के काफी शौक़ीन है, तो आपके लिए Ganga Pathway एक बेहतर डेस्टिनेशन हो सकता है | यह पाथवे शहर के शोर-शराबे से आपको दूर कर प्रकृति में कुछ पल चैन से बिताने का मौका देती है | पटना के कई गंगा घाटों को एक साथ जोड़ने की यह महत्वाकांक्षी योजना, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था, जो अब साकार हो चूका है था । इस गंगा प्रोजेक्ट को पूरा होने में लगभग पांच साल का लम्बा वक़्त लिया था | यह प्रोजेक्ट 2014 में नमामि गंगे परियोजना की तहत शुरु की गयी थी | यह योजना पूरे 314 करोड़ की है| यह Ganga Expressway दीघा से दीदारगंज तक 6.3 किलोमीटर तक लंबा बनाया गया है |
पटना का स्वर्ग है Ganga Expressway
Patna जो Bihar की राजधानी है,अब वो सिर्फ दिन में ही नहीं रात में भी बेहद खूबसूरत नज़र आती है, मानो जैसे की दुल्हन की तरह सजा दी गई हो | हाई मास्ट के बल्ब की दुधिया लाइट ने इसमें चार चांद लगा दी हो | रात के वक्त ये Ganga Pathway तरह तरह के रंग- बिरंगी रोशनी की चादर ओढ़ लेती है और दिन के रौशनी से भी ज्यादा खूबसूरत नज़र आती है |यह गंगा पाथवे पटना कॉलेज से लेकर लॉ कॉलेज तक फैला है | इस रास्ते में आपको कई दर्जन शिक्षण संस्थाएं मिलेंगी | यह जगह जितनी सैलानियो को आकर्षित करती है,उससे कहीं ज़्यादा वहाँ पढ़ रहें विद्यार्थियो को भी लुभाती है |उनका मानना है कि यहां उन्हें पढ़ाई करने में काफी मन लगता है, काफी शांति रहती है| सेल्फी और वीडियो बनाने वालो का तांता लगा रहता है | सोशल मीडिया के इस चल रहे ज़माने में लोग यहां खूब तस्वीरें लेते है और उन्हें शेयर भी करते है |
बेजोड़ है बिहार में बना यह Ganga Pathway
यह परियोजना बुडको के मुताबिक़ 314 करोड की लागत से बनाया गया है | पटना के 20 घाटों को जोड़ कर इसकी सौंदर्यीकरण को बढ़ाया गया है | लगभग 6 किलोमीटर का पाथ वे बनाया गया, जो पटना के कलेक्ट्रियेट घाट से शुरु होकर नौजार घाट तक जाता है |” इन घाटों की रंग बिरंगी सजावट आपको कलेक्ट्रीयेट घाट से लेकर नौजार घाट तक देखने को मिलती है | इन घाटों की खूबसूरती बरक़रार रखने से लेकर साफ सफाई तक की जिम्मेदारी बुडको को दी गई है | अब दिन में गंगा को साफ करने वाली मशीन गंगा में चलेगी वहीं सफाई कर्मी और गार्ड अलग-अलग शिफ्ट में भी मौजूद रहेंगे |

लोगो को खूब लुभाती है Ganga Ghat की खूबसूरती
यह गंगा पाथवे कई चीज़ों के पसंद किया जाता है | लेकिन इस पाथवे की एक और खूबसूरती ये भी है, यहाँ बने हुए रंग-बिरंगे मधुबनी पेंटिंग | कभी लोगो को इन्ही गंगा घाटों पर जाने से डर लगा करता था, लेकिन अब लोग खुद को यह जाने से रोक ही नहीं पाते ये बिलकुल अपने नए रंग रूप से लोगो को लुभाती रहती है | इस पाथवे पे कई जगह आप अपनी बेसकीमती यादें बना सकते हैं और उन्हें तस्वीरों में कैद कर सकते है | आप वहीं बैठे-बैठे आप गंगा के अविरल धारा का दीदार भी कर सकते है | यकीं मानिये यह नज़ारा आपकी पूरी थकान मिटा देगी | अगर आप पटना के हो या नहीं भी, जब भी आए यहाँ के नज़ारे का जरूर लुत्फ़ उठाए |
- Patna में India का तीसरा सबसे बड़ा River Front – Ganga Pathway | Ganga Marine Drive Patna मुंबई के मरीन ड्राईव और लंदन के टेम्स पाथ की तर्ज पर पटना में गंगा के किनारे लगभग 6 किलोमीटर लम्बा है यह EXPRESSWAY - November 9, 2020
- बिहार की इन मिठाईयों के स्वाद की दीवानी है सारी दुनिया – बिहार के कुछ खास डिश सभी ने अपने स्वाद के बदौलत बिहार की सीमा लांघ कर देश दुनिया को अपने स्वाद का दीवाना बनाया है | - November 3, 2018
- बिहार की बेटी मधुमिता शर्मा को मिली गूगल से 1करोड़ की पैकेज इससे पूर्व मधुमिता कोअमेज़न, माइक्रोसॉफ्ट और मर्सिडीज से भी उन्हें ऑफर मिला था - May 28, 2018
That would be the end of this report. Right here you will uncover some websites that we consider you will enjoy, just click the hyperlinks. Clary Stan Lari
What a data of un-ambiguity and preserveness of valuable experience about unpredicted feelings. Nonna Nicola Esra
You should be a part of a contest for one of the finest blogs on the internet. Kristin Orv Cherish
You made certain good points there. I did a search on the subject and found nearly all people will go along with with your blog. Ginnie Nate Alsworth